नई दिल्ली। कार बनाने वाली अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी ने अपने काॅम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजूकी विटारा ब्रेजा की पांच लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ये यह उपलब्धि विटारा ब्रेजा के बाजार में उतारने के 47 महीनों के भीतर हासिल किया।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने वर्ग में आकर्षक फीचर, स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन ईंधन क्षमता के कारण इस वाहन ने सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
विटारा ब्रेजा लॉन्चिंग के कुछ ही महीनों में काफी लोकप्रिय हो गई है। उन्हाेंने कहा कि कंपनी की तकनीकी टीम ने विटारा ब्रेजा खासतौर पर देश के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।
श्रीवास्तव ने कहा कि मात्र 47 महीनों में पांच लाख वाहनों की बिक्री से यह साबित होता है। ग्राहक इसे स्टाइलिश और अनेक आकर्षक फीचर के कारण काफी पसंद कर रहे हैं। विटारा ब्रेजा लाँचिंग के बाद से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 अग्रणी कारों में शामिल रही है। आशा है कि आगामी दिनों में भी विटारा ब्रेजा ग्राहकों की पसंद बनी रहेगी।