Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Maruti Suzuki's 10 percent fall in profits - मारुति सुजुकी के मुनाफे में 10 फीसदी की गिरावट - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति सुजुकी के मुनाफे में 10 फीसदी की गिरावट

मारुति सुजुकी के मुनाफे में 10 फीसदी की गिरावट

0
मारुति सुजुकी के मुनाफे में 10 फीसदी की गिरावट
Maruti Suzuki's 10 percent fall in profits
Maruti Suzuki's 10 percent fall in profits
Maruti Suzuki’s 10 percent fall in profits

नयी दिल्ली । भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन और लागत बढ़ने से देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 9.81 प्रतिशत घटकर 2,240.4 करोड़ रुपये रह गया। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,484.3 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।

कंपनी द्वारा आज यहां जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य तिमाही में कंपनी की आमदनी 22,291 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,959 करोड़ रुपये हो गयी। इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च 18,788 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,749 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कुल परिसंपत्ति इस अवधि में 59,370 करोड़ रुपये से बढ़कर 62,241 करोड़ रुपये की हो गयी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने कुल 4,84,848 वाहनों की बिक्री की, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बिके वाहनों की तुलना में डेढ़ फीसदी कम है। हालांकि, मारुति सुजुकी काे इस बिक्री से 21,552 करोड़ रुपये प्राप्त हुये जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में प्राप्त राशि से 0.5 फीसदी अधिक है। इस अवधि में कंपनी ने 4,55,400 वाहनों को घरेलू बाजार में बेचा और 29,448 वाहनों का निर्यात किया।