Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Maruti Suzuki's new incarnation Hatchback Balano, worth 8.77 lakh - मारुति सुजुकी की हैचबैक बलेनो का नया अवतार, कीमत 8.77 लाख तक - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति सुजुकी की हैचबैक बलेनो का नया अवतार, कीमत 8.77 लाख तक

मारुति सुजुकी की हैचबैक बलेनो का नया अवतार, कीमत 8.77 लाख तक

0
मारुति सुजुकी की हैचबैक बलेनो का नया अवतार, कीमत 8.77 लाख तक
Maruti Suzuki's new incarnation Hatchback Balano, worth 8.77 lakh
Maruti Suzuki's new incarnation Hatchback Balano, worth 8.77 lakh
Maruti Suzuki’s new incarnation Hatchback Balano, worth 8.77 lakh

नयी दिल्ली । देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नया अवतार सोमवार को बाजार में उतारा। इसकी कीमत पाँच लाख 45 हजार रुपये से आठ लाख 77 हजार रुपये (एक्स शोरुम) तक होगी।

पुरानी मॉडल की तुलना में नये रूप में बलेनो को काफी बोल्ड और बाहरी तथा अंदरुनी हिस्से की साज सज्जा को बेहतर बनाया गया है। इसके नये अवतार में सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। कंपनी के बिक्री एवं विपणन विभाग के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आर.एस. कलसी ने नयी बलेनो को पेश करते हुये कहा कि कंपनी ने हमेशा ग्राहकों की रुचि का ध्यान रखा है। बलेनो नये अवतार में अपने वर्ग में और मजबूत पहचान बनायेगी। प्रीमियम हैचबैक वर्ग में बलेनो ने अपना स्थान बनाया और 38 माह में ही पाँच लाख की बिक्री का आँकड़ा पार किया।

नये अवतार की बलेनो के पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 5.45 लाख से 7.45 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का दाम 7.48 लाख से 8.77 लाख रुपये के बीच है। डीजल बलेनो मैन्युअल ट्रांसमिशन का दाम 6.6 लाख रुपये से 8.6 लाख रुपये के बीच है। इसके पेट्रोल में चार और पेट्रोल में सात संस्करण हैं।

सुरक्षा के लिहाज से बलेनो के नये अवतार में ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट्स, गति चेतावनी प्रणाली और रीयर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड जैसी अन्य सुविधाएँ हैं। बलेनो के नये अवतार में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर और डीजल 1.3 लीटर वाला है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले हैं। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी है।