Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Maruti Swift and Hero Splendor Plus Most Popular in Older Vehicles-पुराने वाहनों में मारुति स्विफ्ट एवं हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे लोकप्रिय - Sabguru News
होम Business Auto Mobile पुराने वाहनों में मारुति स्विफ्ट एवं हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे लोकप्रिय

पुराने वाहनों में मारुति स्विफ्ट एवं हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे लोकप्रिय

0
पुराने वाहनों में मारुति स्विफ्ट एवं हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे लोकप्रिय

नई दिल्ली। पुराने वाहनों के बाजार में वर्ष 2018 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे पसंदीदा कार रहीं वहीं हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल रही। इस दौरान लक्जरी श्रेणी में हर्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 और बीएमडब्लू 5 क्रमशः सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल और कार रही।

ऑनलाइन ऑटोमोबाइल खरीद बेच मार्केटप्लेस ड्रूम ने वर्ष 2018 की अपनी वार्षिक ऑटोमोबाइल उद्योग रुझान रिपोर्ट गुरूवार को जारी की जिसमें यह दावा किया गया है। इसके अनुसार बाइक के लिए औसत बिक्री मूल्य 54,192 रुपए और कारों के लिए 6,53,951 रुपए रहा।

हैचबैक वाहन खरीदारों में प्राथमिकता का मॉडल बना रहा, और खरीदारों ने 5-6 साल पुराने वाहनों की बड़े पैमाने पर मांग की। हालांकि दोपहिया वाहनों के खरीदारों में वर्ष 2015-2017 के वाहनों की अधिक मांग रही।

इस प्लेटफार्म पर पुराने वाहनों की खरीद बिक्री का मूल्य करीब 40 करोड़ रुपये रहा। देश के पांच प्रमुख पुराने वाहन बाजारों में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे शामिल है।

इस श्रेणी में सबसे तेजी से उभरते शीर्ष पांच शहरों में फरीदाबाद, गाजियाबाद, चेन्नई, नालगोंडा और कोटपुली शामिल है। वर्ष 2018 में ड्रूम पर हुयी बिक्री में कारों की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत, स्कूटर का योगदान 28 प्रतिशत, बाइक का 22 प्रतिशत , लग्जरी कारों और सुपरबाइक्स का योगदान 7 से 8 प्रतिशत रहा।

पेट्रोल की कीमतों में आई उछाल के मद्देनजर वर्ष 2018 में डीजल कारों की मांग में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी। वर्ष 2018 में 34 प्रतिशत ग्राहकों ने भारतीय निर्माताओं के वाहनों को प्रथामिकता दी। इसके बाद 21 प्रतिशत ने जापानी और 17 प्रतिशत ने दक्षिण कोरियाई वाहनों को प्राथमिकता दी।