Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mary Kom Creates History, Wins Record Sixth World Championship Title-मैरीकॉम ने रचा स्वर्णिम इतिहास, रिकॉर्ड छठी बार जीता खिताब - Sabguru News
होम Breaking मैरीकॉम ने रचा स्वर्णिम इतिहास, रिकॉर्ड छठी बार जीता खिताब

मैरीकॉम ने रचा स्वर्णिम इतिहास, रिकॉर्ड छठी बार जीता खिताब

0
मैरीकॉम ने रचा स्वर्णिम इतिहास, रिकॉर्ड छठी बार जीता खिताब
Mary Kom Creates History, Wins Record Sixth World Championship Title
Mary Kom Creates History, Wins Record Sixth World Championship Title
Mary Kom Creates History, Wins Record Sixth World Championship Title

नई दिल्ली। भारत की सुपर मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये यूक्रेन की हाना ओखोता को शनिवार को हराकर आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 45-48 किग्रा लाइट फ्लाई वेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया। मैरीकॉम ने इसके साथ छठी बार स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास बना दिया। वह यह कारनामा करने वाली पहली मुक्केबाज बन गई हैं।

35 वर्षीय सुपर मॉम मैरी ने यह मुकाबला जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीता और जीत के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया जो भारी संख्या में आईजी स्टेडियम के केडी जाधव हाल में मौजूद थे। पूरे स्टेडियम में तिरंगा लहरा रहा था।

मैग्निफिशेंट मैरी के नाम से मशहूर ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज मैरी ने यह मुकाबला 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 30-27 से जीता। अपना छठा स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही मैरी ने आयरलैंड की कैटी टेलर को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पांच विश्व खिताब हैं।

हरियाणा के भिवानी की 21 वर्षीय सोनिया से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह जर्मन मुक्केबाज को चुनौती नहीं दे सकीं। वाहनर ने यह मुकाबला 29-28, 29-28, 28-29, 29-28, 29-28 से जीता।

35 वर्षीय मैरी ने इस साल अप्रेल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था और अब विश्व चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण जीत लिया। मैरी इससे पहले 2002 अंताल्या, 2005 पोदोलस्क, 2006 दिल्ली, 2008 निंगबो सिटी और 2010 ब्रिजटाउन में स्वर्ण पदक जीत चुकी थीं। उन्होंने 2001 स्क्रैंटन में रजत पदक जीता था।

मैरी ने मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाया और यूक्रेनी मुक्केबाज पर कड़े प्रहार किये। मैरी ने दबदबा बनाया तो हाना ने भी वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह भारतीय मुक्केबाज की चपलता को नहीं पकड़ पाई।

हाना ने पहले राउंड के आखिर में मैरी को गिराया लेकिन मैरी ने उठने के साथ ही हाना पर पंचों की बौछार कर दी। दूसरे राउंड में हाना ने जरूर आक्रामकता दिखाई लेकिन वह मैरी के डिफेंस में सेंध नहीं लगा सकी। तीसरे राउंड में मैरी ने ताबड़तोड़ प्रहार किए।

हालांकि इतने पंच खाने के बाद यह हैरानी की बात थी कि हाना ने मुकाबला ख़त्म होने के बाद अपने हाथ विजेता के तौर पर उठाए थे लेकिन जजों ने जैसे ही मैरी को विजेता घोषित किया पूरा स्टेडियम हर्षोल्लास और मैरी-मैरी के नारों से गूंज उठा।

मैरी भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं और पूरी भावुकता के साथ उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद किया। भारतीय मुक्केबाजी के इतिहास में वाकई यह सबसे यादगार पल था।

मणिपुर की लीजेंड मुक्केबाज ने कहा कि मैं अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। मैं इस समय कुछ भावुक हूं। मैं अपनी साथी मुक्केबाजों का भी धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने लगातार मेरा हौसला बढ़ाया।

इसी तरह 21 वर्षीय सोनिया ने पहले राउंड के पहले मिनट में जरूर दबदबा बनाया लेकिन इसके बाद जर्मन मुक्केबाज हावी होती चली गई। सोनिया ने शुरुआत में वाहनर से फासला रखा और अपनी लम्बाई का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन वह फिर जर्मन मुक्केबाज की तेजी का सामना नहीं कर सकीं।

जजों के फैसले में हालांकि मामूली अंतर दिखाई दे रहा है लेकिन मुकाबले में वाहनर पूरी तरह हावी रहीं। दूसरे राउंड में वाहनर के प्रहारों से सोनिया एक बार तो रिंग में गिर भी गई थीं। सोनिया हालांकि यह मुकाबला 1-4 से हार गईं लेकिन उनके लिए यह गर्व की बात रही कि वह अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचीं और रजत पदक अपने नाम किया।

भारत ने 2006 में दिल्ली में अपनी मेजबानी में हुई विश्व चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल आठ पदक जीते थे लेकिन उसके 12 साल बाद उसे अपनी मेजबानी में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित कुल चार पदक मिले।