स्पोर्ट्स डेस्क विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले में छह बार की चैम्पियन एमसी मेरीकॉम ने आसान जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने 51 किलोग्राम भारवर्ग में थाईलैंड की जुतामस जितपोंग को 5-0 से मात दी।
बता दें, थाइलैंड की मुक्केबाज ने आक्रामक मुक्कों से 36 साल की मैरी कॉम के सामने कड़ी चुनौती पेश की, हालांकि अंक नहीं जुटाने नाकाम रही। तीसरी वरीय मैरी कॉम को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने पहले तीन मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लगाए और फिर मुकाबले पर शिंकजा कस लिया।
Anddd Mary takes it home!👏💪@MangteC outpunches her Thai 🇹🇭 opponent Jutmas Jitpong with a 5⃣-0⃣ verdict to cruise into the quarter-finals of the #AIBAWorldBoxingChampionship.
All the best Champ!#PunchMeinHaiDum#boxing pic.twitter.com/srOCe1Zm4M
— Boxing Federation (@BFI_official) October 8, 2019
हालांकि भारतीयों को पूर्व रजत पदकधारी स्वीटी बूरा (75 किग्रा) के रूप में हार का सामना करना पड़ा। वह चुनौती देने के बावजूद अपने प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय लॉरेन प्राइस से 1-3 से हार गईं। वहीं अगले दौर में मेरीकॉम का सामना कोलंबिया की इंग्रीट वालेंसिया से होगा। वह पैन अमेरिका विजेता हैं, और रियो ओलंपिक-2016 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।