इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को काले धन को वैध बनाने के मामले में गुरुवार सुबह एक बार फिर कोट लखपत जेल भेज दिया गया।
पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने बताया कि मरियम की तबीयत खराब होने के बावजूद उन्हें तड़के पांच बजे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अपने पिता से अस्पताल में मुलाकात के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें भी कल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
औरंगजेब ने बताया कि मरियम काे जब जेल ले जाया गया, उस समय उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ था और हृदय की गति भी असामान्य थी। उन्हाेंने बताया कि चिकित्सकों ने मरियम की कई तरह की जांच करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया था। उनकी मेडिकल रिपोर्ट उनके बच्चों और निजी चिकित्सक डाॅ. अदनान खान को भी नहीं दी गई।
प्रवक्ता ने कहा कि मरियम को इस हालत में जेल ले जाना उनके पिता को मानसिक यातना देने के लिए उठाया गया एक और कदम है।