अजमेर। कड़ाके की सर्दी के चलते श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में असहाय, जरूरतमंद व गरीब किसानों को उनके खेतों में जाकर कंबल और स्वेटर वितरित किए गए।
राजगढधाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज, मसानिया भैरव धाम पुलिस चौकी राजगढ़ प्रभारी विमलेश मीना, भारतेंद्र, राजू जाट आदि की उपस्थिति में जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें सर्दी से बचने के लिए कंबल प्रदान किए गए। कचोरी, पकौड़ी का गरम नाश्ता भी निशुल्क वितरण किया गया।
चंपालाल महाराज ने प्रदेश व अजमेर की जनता से अपील की है कि इस साल कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए समुचित उपाय करें व छोटे बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दें ताकि सर्दी की चपेट में आने से बचा जा सकें। उन्होंने प्रदेश व अजमेर की जनता को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के लिए नया साल खुशहाली लाए सभी निरोगी रहें वह देश में अमन चैन शांति बनी रहे।