Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली : 11 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, लिए सात फेरे - Sabguru News
होम Headlines पाली : 11 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, लिए सात फेरे

पाली : 11 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, लिए सात फेरे

0
पाली : 11 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, लिए सात फेरे

तखतगढ़(पाली)। श्री दक्ष प्रजापति कुमावत विकास सेवा संस्थान पाली, जालोर, सिरोही के तत्वावधान में आयोजित आठवां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को कांबेश्वर महादेव कानाकोलर में संपन्न हुआ, जिसमे कुमावत समाज के ग्यारह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

संस्थान के सचिव एडवोकेट दिनेश कुमावत ने बताया कि सुबह सभी 11 बारातों का संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। महिलाओं ने वैवाहिक कार्यक्रम में मंगल गीत गाते हुए तिलक कर सभी का स्वागत किया। तोरण व स्वागत के पश्चात समाज के प्रबुद्ध जनों और पंचों की उपस्थिति में मंगल फेरे हुए। इस मौके पर सभी समाजबंधुओं में अपार उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम के दौरान सिरोही से महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं भी देखीं। विवाह समारोह में अतिथि के रूप में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, समाजसेवी भूपेशभाई टांक, डा. जयप्रकाश कुमावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य, समाजसेवी हरिभाई भलाजी पराडिया, समाजसेवी शंकरलाल मेवाड़ा, समाजसेवी जसराज नेमाजी जालोरा, आहोर अध्यक्ष सुरेश मंडोरा, नरपत आर्य, समाजसेवी मनाराम वालाजी मालविया, समाजसेवी नारायण लखमाजी कुमावत, नरेश कुमावत एसीटीओ, छोगाराम कुमावत वासा रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और भामाशाहों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नवाचार करते हुए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने संस्थान के सहयोग से सभी नव विवाहित जोड़ों को पौधे भेंट कर वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया।

विधायक कुमावत ने सभी नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के युग के कम खर्चे में दहेज मुक्त सामूहिक विवाह से समाज को संबल मिलता है। उन्होंने नव विवाहित जोड़ों से संस्कारवान परिवार बनाने का भी संकल्प लेने का आग्रह किया। संस्थान संरक्षक अनिल भाई प्रजापति ने सभी भामाशाहों का आभार जताया जिनके सहयोग से विशाल कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सहयोग संरक्षक अमृतभाई कुमावत, अनिल भाई प्रजापति, चमनाराम कुमावत, हनुमान कुमावत, संस्थान अध्यक्ष कानाराम परमार, गोविंद बड़वाल, सचिव दिनेश कुमावत, उपाध्यक्ष नेमाराम मुलेवा, रमेश मुलेवा, डा सोहन कुमावत, प्रकाश चांदोरा, कोषाध्यक्ष मदन मेड़तिया, सहसचिव रमेश सनवेचा, प्रचार मंत्री रमेश कुमावत, सुरेश चौहान, खीमाराम कुमावत, बाबूलाल गहलोत, गणेशराम, रमेश भारुंदा, सुरेश वेरा रामपुरा, मगनलाल जाणा, गोविंद कुमावत पार्षद, भीमाराम, सुरेश सावलेचा, ललित मेड़तिया, पुखराज कुमावत, भेराराम मालविया, रमेश बजरंग, नरेश कुमावत, गोविंद कुमावत सहित सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।