Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
mass marriage function on march 8 at azad park ajmer by ajmer zila mali saini samuhik vivah samiti-अजमेर में माली (सैनी) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मार्च को - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में माली (सैनी) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मार्च को

अजमेर में माली (सैनी) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मार्च को

0
अजमेर में माली (सैनी) समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मार्च को

अजमेर। अजमेर जिला माली (सैनी) सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 मार्च को आजाद पार्क अजमेर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में 10 जोडों का विवाह होगा।

ठोल-धमाकों के साथ बारात सुबह 10 बजे मालियान धर्मशाला सुन्दर विलास से रवाना होगी।सोनी जी की नसियां, फब्बारा सर्किल, आगरा गेट चौराहा, हाथी भाटा पावर हाऊस, सूचना केंद्र चौराहा, डाक बंगला, पटेल स्टेडियम होते हुए दोपहर 12.5 बजे आजाद पार्क पहुंचेगी। पार्क के मुख्य द्वार पर बारात का जोरदार स्वागत होगा।

इसके बाद करीब 12.15 बजे दुल्हे फुलों से सजे चंवरी द्वार पर तोरण की रस्म अदा करेंगे। वर व वधु वरमाला-कार्यक्रम 12.45 बजे होगा। इस दौरान अतिथि, विशिष्टअतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, पधाधिकारियो, दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा। चंवरी पंडाल में पाणिग्रहण संस्कार 2.30 बजे किया जाएगा।

भोजन-प्रसादी के बाद कार्यक्रम के अंत शाम करीब 4:30 बजे विदाई समारोह होगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी होंगे। अध्यक्षता त्रिलोक चन्द्र इंन्दौरा करेगें। विशिष्ट अतिथि वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, धर्मैद गहलोत, बिजय कुमार सैनी, पूनम चन्द्र मारोठिया, चांदमल टाक, हनुमान प्रसाद कच्छावा, महेश चौहान, राजेश भाटी, बीएस भाटी, कन्हैयालाल सैनी होंगे।

14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सफल बनाने के लिए 14 समितियों का गठन किया है। समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। विवाह समिति ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के जरिए अब तक करीब 550 जोडों को परिणय-सूत्र में बांधा है। विवाह समिति समाज मे फैली फिजुलखर्ची, बाल-विवाह व अन्य कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर रही है।

समिति अध्यक्ष घीसू गढवाल, सुरेन्द्र चौहान, मुरलीधर चौहान, प्रदीप कच्छावा, रुपचन्द्र भाटी, सुगन चन्द्र उबाना, बिशन सांखला, नेमीचन्द बबेरवाल, पूनम चन्द्र चौहान, ओम प्रकाश चौहान, गोपीकिशन जादम, रमेशचंद्र कच्छावा, यशोदा ननंद चौहान, श्यामलाल तंवर, नौरत कच्छावा, बाबूलाल सांखला, महेंद्र चौहान, मदन कच्छावा, ओम नारायण पलरिया, चन्द्र शेखर मौर्य, शंकर टांक, मनोरमा परिहार समेत समाज के गणमान्यजन विवाह सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हैं।