ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिला में भिवंडी के कल्याण रोड पर स्थिति खोखा परिसर में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिसके कारण फैक्टरी में रखे कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गये।
अग्निशमन विभाग सूत्रों ने बताया कि फैक्टरी में आज सुबह छह बजकर 45 मिनट आग लगी थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियों और दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। कमकलकर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एहतियातन फैक्टरी के आसपास रहने वाले 40 से 50 लोगों को उनके घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। सूत्रों के मुताबिक आग लगने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।