जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में न्यू पावर हाउस रोड स्थित बहुमंजिला कॉम्पलेक्स में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर, नागौरी गेट और बासनी अग्निशम केंद्रों से दमकलें मौके पर पहुंची और बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया।
न्यू पावर हाउस रोड स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग में सोमवार दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई। बिल्डिंग में रहने वाले संभल पाते इससे पहले ही आम ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान लिफ्ट बंद हो गई। इस बिल्डिंग में आधा दर्जन से अधिक ऑफिस हैं। इसके चलते लोगों में अफरा तफरी फैल गई और लोग चिखने चिल्लाने लगे।
भयभीत लोग सीढियों के जरिए ही बदहवास हालत में नीचे की तरफ भागे। जान बचने पर लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने की सूचना पर शास्त्रीनगर और बासनी से दमकलें मौके पर पहुंची और बचाव और राहत कार्य शुरु किया।
बहुमंजिला इमारत की ग्राउण्ड फ्लोर पर एक बैंक भी है। आग लगने के समय बैंक में कई ग्राहक भी मौजूद थे। आनन फानन में बैंक खाली करवाई गई तथा लोगों को नीचे से निकाला गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
बताया जा रहा है कि पंचमुखी विश्वकर्मा टॉवर के पास स्थित खाली प्लॉट में जमा कचरे में किसी ने आग लगा दी। हवा का रूख टॉवर की तरफ था और आग तेजी से फैल रही थी। तेज लपटों का असर टॉवर के फ्रंट पर लगे ग्लास पर होने लगा और थोड़ी देर में कांच जलना शुरू हो गए और आग अंदर पहुंच गई।