![श्रीनगर में आग लगने से छह मंजिला होटल खाक श्रीनगर में आग लगने से छह मंजिला होटल खाक](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/09/hotel.jpg)
![Massive fire engulfs Hotel Pamposh in Srinagar](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/09/hotel.jpg)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार को भीषण आग में छह मंजिला पम्पोश होटल पूरी तरह जलकर राख हो गया।
पुलिस ने बताया कि शहर के व्यस्त इलाके रीगल चौक पर स्थित इस होटल की ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की 25 गाड़ियों को लगाया गया तब उस पर काबू पाया जा सका।
उसने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। आग लगने की जानकारी मिलते ही सभी लोगों और कर्मचारियों को होटल से बाहर निकाल लिया गया। गौरतलब है कि इस इमारत में कई समाचारपत्रों, चैनलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कार्यालय थे जिसके कारण शहर में यह इमारत काफी प्रसिद्ध थी।