सूरत। गुजरात के सूरत शहर में एक बहुमंजिली इमारत में लगी भीषण आग पर 32 घंटे बाद बुधवार को काबू पा लिया गया।
मंडलीय अग्निशमन अधिकारी अशोक आर सालुंके ने बताया कि शहर के कडोदरा इलाके में पूना-कुंभारिया रोड स्थित 14 मंजिली व्यावसायिक इमारत रघुवीर सीलीयम कपड़ा मार्केट में आग लगने की सूचना मंगलवार सुबह पौने चार बजे मिली थी। जहां 70 से अधिक अग्निशमन वाहनों के साथ 300 से अधिक दमकल कर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे।
आग लगने के 32 घंटे के बाद आज आग को काबू कर लिया गया। लेकिन दमकल की 35 गाड़ियाें के साथ दमकल कर्मी आग लगने के 36 घंटे बाद भी धुंए को कूलिंग करने में लगे हुए हैं।
इस घटना में दमकल कर्मी निकुंज पटेल आग बुझाते समय चोटिल हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी हो सकती है। आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है जिसका आकलन बाद में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस इमारत में गत आठ जनवरी को भी आग लगी थी पर तब उस पर जल्द ही काबू कर लिया गया था। इमारत में 400 से अधिक दुकानों में से 200 कपड़े की दुकानें थीं। बाकी दुकानें खाली थीं।