Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सूरतगढ़ में नमकीन भंडार में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान - Sabguru News
होम Headlines सूरतगढ़ में नमकीन भंडार में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान

सूरतगढ़ में नमकीन भंडार में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान

0
सूरतगढ़ में नमकीन भंडार में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ में आज तड़के एक नमकीन भंडार में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ में भगतसिंह चौक में स्थित मोखमजी नमकीन भंडार नमक कचोरियों की की मशहूर दुकान में आज तड़के ढाई बजे चौकीदार ने आग लगे हुए देखी। चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सूचना पाकर नगर पालिका की दमकल सेवा के कर्मचारी भी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए।

आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने में करीब एक घंटा लगा। दुकान का लगभग सारा सामान जलकर स्वाह हो गया। गनीमत रही कि दुकान में रखे 2-3 गैस के सिलेंडर नहीं फटे। अन्यथा दुकान की बिल्डिंग के साथ-साथ आसपास की दुकानों के लिए भी खतरा हो जाता।

आग लगने का पता चलने पर अगल बगल की दुकानों के संचालक भी तुरंत भाग कर पहुंचे। आसपास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट हो जाना बताया जा रहा है। वर्ष के पहले दिन ही इस अग्निकांड में दुकानदार का लाखों का नुकसान हो गया।