इंदौर। बालिकाओं एवं महिलाओं को छत्तीस साल से सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे रहे मास्टर सईद आलम को नेशनल सेल्फ डिफेंस फेडरेशन का महासचिव बनाया गया है।
ब्लैक बेल्ट की आठवीं डान प्राप्त सईद आलम को पीकेए वर्ल्ड वाइड का लाइफ टाइम मेंबरशिप पहले ही मिल चुकी हैं। 50 हजार से ज्यादा बालिकाओं एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देने पर मास्टर सईद आलम को अब तक सोलह अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके है। यहां उल्लेखनीय है कि यू एस ए से प्रकाशित वर्ल्ड ग्रेटेस्ट मार्शल आर्टिस्ट बुक में मास्टर सईद आलम का नाम पब्लिश हो चुका है।
सईद आलम का राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल सेल्फ डिफेंस फेडरेशन का महासचिव बनना प्रदेश के लिए गौरव की बात है आमिर खान के कुश्ती कोच तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई ने मास्टर सईद आलम को बधाई दी।