Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डिजिटल इंडिया में Mastercard कर रही है 6500 करोड़ रुपये का निवेश
होम Business डिजिटल इंडिया में Mastercard कर रही है 6500 करोड़ रुपये का निवेश

डिजिटल इंडिया में Mastercard कर रही है 6500 करोड़ रुपये का निवेश

0
डिजिटल इंडिया में Mastercard कर रही है 6500 करोड़ रुपये का निवेश
Mastercard is investing Rs 6,500 crore in Digital India
Mastercard is investing Rs 6,500 crore in Digital India
Mastercard is investing Rs 6,500 crore in Digital India

नयी दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी मोस्टरकार्ड ने डिजिटल इंडिया में अपनी भूमिका को मजबूती प्रदान करने के लिए वर्ष 2019 तक 6500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि वर्ष 2014-19 के दौरान इस निवेश की योजना बनायी गयी थी और हर वर्ष निवेश किया जा रहा है। उसने कहा कि वह पिछले 36 वर्षों से भारतीय अर्थव्यवस्था में सक्रिय योगदान दे रही है। इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के लिए नयी प्रौद्योगिकी और आधारभूत संचरना पर निवेश कर रही है।

उसने कहा कि वर्ष 2014 में शुरू हुए स्थानीय निवेश के तहत बेंगलुरू और गुरुग्राम में नये कार्यालय और पुणे में मास्टरकार्ड इनोवेशन लैब शुरू किये गये हैं। हाल ही में कंपनी ने वड़ोदरा में एक प्रौद्योगिकी केंद्र शुरू किया है जहां मोबाइल टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा के लिए नये टूल्स और सॉफ्टवेयर विकसित किये जा रहे हैं।

उसने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुये कहा कि वर्ष 2013 में देश में उसके सिर्फ 29 कर्मचारी थे जिनकी संख्या अभी बढ़कर करीब दो हजार हो चुकी है जो वैश्विक कर्मचारियों की उसकी संख्या का 14 फीसदी है।