अजमेर। भारत विकास परिषद अजयमेरू शाखा अजमेर एवं सैंट्रल एकेडमी स्कूल कोटडा, आल इन वन योगा एवं ज्ञान कैंद्र तथा लोक कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सेंट्रल एकेडमी स्कूल में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि आल इन वन योगा एवं ज्ञान कैंद्र के महेंद्र मण्डार ने बच्चों को कई प्रकार के खेल खिलाए। लोक कला संस्थान के संजय सेठी ने ड्राइंग में सभी बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता कराई।
शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि परिषद की ओर से इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ अभिभावकों को भी इस तरह की गतिविधियों में जोड़ना है। बच्चों के साथ माता व पिता भी खेलते हैं तो बच्चों का जोश और बढ़ जाता है। इस प्रकार के आयोजन हर महीने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करवाए जाएंगे।
शाखा अध्यक्ष अशोक टांक ने इस अवसर पर कहा कि परिषद की ओर से समर कैम्प सैंट्रल एकेडमी स्कूल कोटडा अजमेर में लगाया गया है। बच्चों का उत्साह देखने लायक है। बच्चे सभी कोर्स में बढ़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। शाखा की ओर से प्रत्येक रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अगले सोमवार 5 जून को पर्यावरण दिवस पर रिजनल चौपाटी पर मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सतीश बंसल, अशोक टांक, अनुपम गोयल, रमेश सैन, पंकज गर्ग, गौरव शर्मा, मोहित जोशी, कमलेश जैन आदि की सहभागिता रही।