Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
माता वैष्णो देवी मोबाइल एप लांच, घर बैठे होंगे दर्शन - Sabguru News
होम India माता वैष्णो देवी मोबाइल एप लांच, घर बैठे होंगे दर्शन

माता वैष्णो देवी मोबाइल एप लांच, घर बैठे होंगे दर्शन

0
माता वैष्णो देवी मोबाइल एप लांच, घर बैठे होंगे दर्शन
Mata Vaishno Devi mobile app launched
Mata Vaishno Devi mobile app launched
Mata Vaishno Devi mobile app launched

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुरुवार को श्री माता वैष्णो देवी (एमएमवीडी) का मोबाईल एप लांच किया जिससे विश्व भर के श्रद्धालु अब घर बैठकर सभी सुविधाओं समेत आनंद और भक्ति का अनुभव कर सकेंगे तथा वैष्णो देवी माता के दर्शन भी प्राप्त कर सकेंगे।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवं उप राज्यपाल सिन्हा ने सचिवालय में यह मोबाइल एप लांच किया। माता वैष्णो देवी के दर्शन प्राप्त करने के लिए तकनीक का पूरा लाभ उठाते हुए श्राइन बॉर्ड ने यह पहल शुरू की है जिससे श्रद्धालु घर बैठकर ही माता के दर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

एसएमवीडी मोबाइल ऐप विश्व भर के श्रद्धालुओं को ईश्वरत्व और आनंद का व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा। यह एप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है तथा बाद में आईओएस धारकों के लिए भी उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि मोबाईल एप के आने से विश्वभर में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा तथा श्राइन बॉर्ड द्वारा एप के माध्यम से कई अन्य सुविधाएं भी प्राप्त की जा सकेंगी।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को यह तरीका काफी पसंद आ रहा है और कोरोना महामारी के काल में ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देना चाहिए जिससे कोरोना को नियंत्रित भी किया जा सके। एसएमवीडीबी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार ने एप के लांच को लेकर कहा कि यह एप श्रद्धलुओं को सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि एप पर पांच अलग-अलग तरह के लिंक होंगे जिसमे आरती का सीधा प्रसारण,यात्रा पंजीकरण पर्ची,आज के दर्शन, पूजा प्रसाद की घर पर डिलीवरी और दान जैसे विकल्प होंगे। आज के दर्शन लिंक में सुबह आठ बजे और शाम को नौ बजे के बाद पवित्र पिंडियो के दर्शन कराये जाएंगे,पवित्र गुफा में की जाने वाली अटका आरती का सीधा प्रसारण भी श्रद्धालुओं के लिए निश्चित समय पर सुबह 06:20 बजे से 08:05 बजे और 07:20 बजे से रात 09:05 बजे तक उपलब्ध होगा।

इसके अलावा दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण उसी दिन के साथ 60 दिनों तक की अग्रिम बुकिंग के लिए उपलब्ध है। वही नवरात्रों के दौरान पवित्र गुफा श्राइन में किए जा रहे शत चंडी महा यज्ञ की सीधी स्ट्रीमिंग भी इस ऐप पर उपलब्ध होगी।

इसके साथ ही ऑनलाइन दान का विकल्प भी ऐप में उपलब्ध कराया गया है तथा बैटरी परिचालित वाहन, हेलीकाप्टर सेवा, आवास और ऑनलाइन हवन जैसी विभिन्न सेवाओं की बुकिंग की सुविधा भी शीघ्र ही इस ऐप पर उपलब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालु 500,1100 और 2100 देकर पूजा का प्रसाद ले जा सकेंगे।