Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मैच फिक्सिंग : श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध हटा, 2020 में समाप्त होगा - Sabguru News
होम Sports Cricket मैच फिक्सिंग : श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध हटा, 2020 में समाप्त होगा

मैच फिक्सिंग : श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध हटा, 2020 में समाप्त होगा

0
मैच फिक्सिंग : श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध हटा, 2020 में समाप्त होगा

मुंबई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ष 2013 में आईपीएल के दौरान कथित तौर पर फिक्सिंग में शामिल होने को लेकर लगाया आजीवन प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है लेकिन उनपर लगा बैन अगस्त 2020 में समाप्त होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लोकपाल डीके जैन ने कहा कि श्रीसंत पिछले छह वर्षों से प्रतिबंध झेल रहे हैं और अगस्त 2020 में उनपर लगा आजीवन प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा। 36 वर्षीय श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में राजस्थान रायल्स के लिए खेलने के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगे थे जिसके बाद बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने श्रीसंत और राजस्थान के दो अन्य खिलाड़ी अजित चंदेला तथा अंकित चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था।

श्रीसंत ने हालांकि बीसीसीआई के इस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की थी जिसपर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अशोक भूषण और केएम जोसफ की पीठ ने इस वर्ष 15 मार्च को बीसीसीआई की अनुशासन समिति के फैसले को पलट दिया था।

बीसीसीआई ने हालांकि फरवरी में अपने फैसले को जायज ठहराते हुए शीर्ष अदालत में कहा था कि श्रीसंत पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध कानून के तहत बिलकुल सही है क्योंकि उन्होंने मैच फिक्सिंग में अहम भूमिका अदा की थी और मैच को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

न्यायाधीश भूषण और जोसफ की पीठ ने अप्रैल में जैन से श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के फैसले पर तीन महीने के भीतर दोबारा विचार करने के लिए कहा था। जैन ने श्रीसंत पर से बैन हटाते हुए अपने आदेश में स्पष्ट किया कि उनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है और उन्होंने तेज गेंदबाज के रुप में अपने करियर का महत्वपूर्ण समय प्रतिबंध में गुजारा है।

जैन ने कहा कि मेरे हिसाब से श्रीसंत ने एक गेंदबाज के तौर पर अपने करियर का महत्वपूर्ण समय प्रतिबंध में गुजारा है। बीसीसीआई की अनुशासन समिति द्वारा श्रीसंत पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर 13 सितंबर 2013 से लगाए गए प्रतिबंध को हटाकर उन्हें अगले वर्ष अगस्त से खेलने की अनुमति दी जा रही है। सात वर्षों के प्रतिबंध के बाद उनपर लगा प्रतिबंध अगले वर्ष अगस्त में समाप्त हो जाएगा।

केरल के रहने वाले श्रीसंत ने प्रतिबंध लगने तक भारतीय टीम के लिए 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय और 10 ट्वंटी-20 मैच खेले थे। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में 169 विकेट लिए हैं। श्रीसंत ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2011 में खेला था।

श्रीसंत ने प्रतिबंध के दौरान काउंटी और कुछ अन्य टीमों से खेलने की अनुमति मांगी थी जो बीसीसीआई से उन्हें नहीं मिली थी। इस दौरान श्रीसंत ने कुछ रियल्टी शो में हिस्सा लिया था और दक्षिण भारत की फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने तिरुवनंतपुरम से 2016 में भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे। उनके पास अब अगले साल क्रिकेट के मैदान में वापसी करने का मौका रहेगा।