मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के शहर कोतवाली पुलिस ने व्यस्ततम होलीगेट मार्केट क्षेत्र से एक दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रूपए का आतिशबाजी का सामान बरामद किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिटी) वरूण कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को देर शाम होलीगेट पर स्थित चावला साइकिल के उपर उनकी ही एक और दुकान गुरप्रीत ट्रेडर्स से आतिशबाजी का सामान लेने के बहाने एक सिपाही को भेजा गया था।
सूचना मिली थी कि गुरप्रीत ट्रेडर्स से थोक और फुटकर में आतिशबाजी का सामान बेचा जा रहा है। सिपाही ने मोलभाव कर इधर सामान निकलवाया उधर कोतवाली को सूचना भी दे दी।
उन्होंने बताया कि दुकान से डेढ़ लाख से अधिक कीमत का आतिशबाजी का सामान बरामद किया गया जिसे तीन गाड़ियों में भरकर कोतवाली लाया गया। उनका कहना था कि बरामद आतिशबाजी के सामान की कीमत डेढ़ लाख से अधिक है।
सीओ ने बताया कि फिलहाल इस सामान को अग्निशमन विभाग में रखकर सील कर दिया जाएगा तथा एक कमेटी बनाई जाएगी जिसकी अनुमति पर ही इस माल को नष्ट कर दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस क्षेत्र में आतिशबाजी का सामान बेचने की अनुमति नहीं दी गई होगी। उनका कहना था कि इस मामले में दुकान के मालिक गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आतिशबाजी के अवैध भंडारण पर छापामारी तेज की जाएगी।