उदयपुर। राजस्थान विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद जिले में मावली एवं खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया है।
सूत्रों के अनुसार मावली विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान क्रीडा परिषद के पूर्व अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी को मिलने के बाद युवा नेता कुलदीप सिंह चुण्डावत ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा की।
चुण्डावत के समर्थन में आज धुणीमाता मंदिर में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए और जोशी को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए विरोध दर्ज कराया।
गौरतलब है कि जोशी वर्ष 2008 में भी मावली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड चुके हैं। हालांकि उस समय उनको हार का सामना करना पडा लेकिन हार का अंतर ज्यादा नहीं था। पार्टी ने इस सीट से मौजूदा विधायक दलीचंद डांगी का टिकट काट कर जोशी को दिया हैं। भाजपा के युवा नेता चुण्डावत गत दो साल से यहां चुनाव लडने की तैयारी कर रहे थे।
इसी प्रकार खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक नानालाल अहारी को टिकट नहीं मिलने से बडी संख्या में उनके समर्थकों ने आज पार्टी कार्यालय में विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं से वार्ता की तथा आलाकमान तक उसकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। खेरवाडा से शंकर लाल खराडी को पार्टी ने टिकट दिया हैं।
उदयपुर संभाग में प्रचार के लिए रथ पर सवार होकर निकले कटारिया
टिकट न मिलने से नाराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल का पार्टी से इस्तीफा