नई दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 14 मई की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं-
1702 – इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1811 – पराग्वे स्पेन की पराधीनता से मुक्त हुआ।
1908 – पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी।
1944 – ब्रिटिश सैनिकों ने कोहिमा पर कब्जा किया।
1948 – इजराइल ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की।
1963 – कुवैत संयुक्त राष्ट्र का 111वां सदस्य बना ।
1973 – अमरीका के सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी ।
1984 – फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का जन्म।
2012 – इजराइल की जेलों में बंद 1500 फिलीस्तीनी कैदी भूख हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हुए।
2013 – ब्राजील समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला 15वां देश बना।