हैदराबाद । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये गुरूवार को अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित कर दी लेकिन मयंक अग्रवाल को टेस्ट पदार्पण का मौका एक बार फिर नहीं मिल सका जबकि रिषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गयी है।
मयंक के भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हैदराबाद में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे दूसरे मैच में पदार्पण की उम्मीद थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया है। अंतिम एकादश में राजकोट टेस्ट की टीम के अलावा शार्दुल ठाकुर को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गयी है।
भारतीय टेस्ट टीम में पिछले लंबे समय से जगह पाने के लिये प्रयास कर रहे मयंक को एक बार फिर नज़रअंदाज़ किया गया है। हैदराबाद टेस्ट से पूर्व हुये अभ्यास सत्र में हालांकि सलामी बल्लेबाज़ ने हिस्सा लिया था जिसके बाद उनके
एकादश में खेलने की भी उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने 12 सदस्यीय टीम में उन्हें पदार्पण का मौका नहीं दिया है जबकि खराब फार्म से गुज़र रहे लोकेश राहुल फिर से बल्लेबाज़ी क्रम का हिस्सा हैं।
राजकोट टेस्ट में पदार्पण के साथ मैन ऑफ द मैच बनकर छाये सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने टीम में जगह बरकरार रखी है। उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को भी उनकी खराब फार्म के बावजूद टीम में बनाये रखा गया है। रहाणे पहले टेस्ट में 41 रन पर आउट हो गये थे जबकि अपनी आखिरी 11 पारियों में वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।
हनुमा विहारी को भी मध्यक्रम में नहीं चुना गया है जिन्हें पहले मध्यक्रम में अच्छे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था। गेंदबाज़ों में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को भी टीम में बरकरार रखा गया है। तीनों गेंदबाज़ों ने राजकोट टेस्ट में कमाल की गेंदबाज़ी की थी। हालांकि शार्दुल को 12वें खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है जिससे एक बार फिर मोहम्मद सिराज का पदार्पण मौका टल गया है।
भारत की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली(कप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।