Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mayank Agarwal's superb debutant Virat and Pujara run the run - मयंक अग्रवाल का शानदार पदार्पण, विराट और पुजारा ने बटोरे रन - Sabguru News
होम Breaking मयंक अग्रवाल का शानदार पदार्पण, विराट और पुजारा ने बटोरे रन

मयंक अग्रवाल का शानदार पदार्पण, विराट और पुजारा ने बटोरे रन

0
मयंक अग्रवाल का शानदार पदार्पण, विराट और पुजारा ने बटोरे रन
Mayank Agarwal's superb debutant Virat and Pujara run the run
Mayank Agarwal's superb debutant Virat and Pujara run the run
Mayank Agarwal’s superb debutant Virat and Pujara run the run

मेलबोर्न। मयंक अग्रवाल (76 रन) की पदार्पण मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए तीसरे बाक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 215 रन जोड़ लिए।

विराट ने यहां मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) मैदान पर टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और अपनी पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 89 ओवर में दो विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए। मयंक ने 76 रन बनाये जबकि पुजारा 68 रन और विराट 47 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं। भारत के आठ विकेट सुरक्षित हैं।

आस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस 19 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट ले सके जबकि अन्य किसी गेंदबाज़ को कोई विकेट हाथ नहीं लगा। गेंदबाज़ों ने हालांकि किफायती गेंदबाजी की लेकिन तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड 45 रन, मिशेल स्टार्क 32 रन, मिशेल मार्श 23 रन और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन 59 रन देकर खाली हाथ रहे।

चार मैचों की सीरीज़ में पर्थ में पिछला मैच हारकर 1-1 की बराबरी पर आ गई भारतीय टीम ने मैच में अपनी नई ओपनिंग जोड़ी की मदद से सधी हुई शुरूआत करने का प्रयास किया। लोकेश राहुल और मुरली विजय की अनुभवी जोड़ी के बजाय हनुमा विहारी और मयंक की नयी ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हनुमा हालांकि बल्लेबाज़ी के ओपनिंग क्रम में लय नहीं दिखा सके लेकिन उन्होंने आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने टिकने का जज्बा दिखाते हुए 66 गेंदों का सामना किया और मात्र आठ रन जोड़े। उन्हें पैट कमिंस ने आरोन फिंच के हाथों कैच कराकर 19वें ओवर में भारत का पहला विकेट निकाला।

पदार्पण बल्लेबाज मयंक ने हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बावजूद अपना छोर संभालकर खेलते हुए भरोसेमंद बल्लेबाज़ पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़ डाले। मयंक ने 161 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन बनाए।

कर्नाटक के 27 वर्षीय बल्लेबाज मयंक पिछले काफी समय से टेस्ट टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने बाक्सिंग डे टेस्ट में मिले इस सुनहरे मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक 95 गेंदों में पूरा कर लिया।

कमिंस ने 55वें ओवर में चायकाल से पूर्व कप्तान टिम पेन के हाथों मयंक को कैच कराकर भारत का दूसरा अहम विकेट निकाल लिया। भारत ने चायकाल तक 123 के स्कोर पर दो विकेट गंवाये। मयंक ने इस स्कोर के साथ आस्ट्रेलिया में पदार्पण मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले दिसंबर 1947 में दत्तू फडकर ने 51 रन के साथ यह रिकार्ड कायम किया था।

मयंक और पुजारा की अर्धशतकीय साझेदारी टूटने के बाद भारतीय कप्तान और नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ विराट ने पुजारा के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाया और पहले दिन की समाप्ति तक फिर भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। पुजारा ने 200 गेंदों की पारी में छह चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए जो उनका 21वां टेस्ट अर्धशतक भी है।

दूसरे छोर पर आए विराट ने 107 गेंदों का सामना किया और छह चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। भारतीय कप्तान के लिए दिन बहुत भाग्यशाली रहा और आस्ट्रेलियाई फील्डर ने 87वें ओवर में उनका कैच टपका दिया जिससे उन्हें जीवनदान मिल गया।

विराट और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की अविजित साझेदारी की जो दोनों बल्लेबाज़ों के बीच मौजूदा सीरीज़ में सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इसी की बदौलत भारत ने पहली पारी में दिन की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 215 का मजबूत स्कोर बना लिया है जबकि उसके आठ विकेट सुरक्षित हैं और वह फिलहाल सुखद स्थिति में दिख रहा है।

भारत पर्थ में 146 रन से पराजित होने के बाद सीरीज में बराबरी पर आ गया है। इस मैच में उसने अपने दोनों विशेषज्ञ ओपनरों राहुल-मुरली की जोड़ी को बाहर बैठाया जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा को टीम में मौका दिया गया है।