Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mayank replaces cricketer Rohit Sharma in Prithvi and Saini in Test squad - Sabguru News
होम Sports Cricket क्रिकेटर रोहित शर्मा की जगह मयंक वनडे टीम में, पृथ्वी और सैनी टेस्ट टीम में शामिल

क्रिकेटर रोहित शर्मा की जगह मयंक वनडे टीम में, पृथ्वी और सैनी टेस्ट टीम में शामिल

0
क्रिकेटर रोहित शर्मा की जगह मयंक वनडे टीम में, पृथ्वी और सैनी टेस्ट टीम में शामिल
Mayank replaces cricketer Rohit Sharma in Prithvi and Saini in Test squad
Mayank replaces cricketer Rohit Sharma in Prithvi and Saini in Test squad

नई दिल्ली। चोटिल ओपनर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है और उनकी जगह वनडे टीम में ओपनर मयंक अग्रवाल को शामिल किया है जबकि टेस्ट टीम में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को जगह मिली है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को यह घोषणा करते हुए टेस्ट टीम का भी ऐलान कर दिया। भारत की न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है जबकि दो टेस्टों की सीरीज 21 फरवरी से शुरू होगी। भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 से पराजित किया था।

रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो फरवरी को माउंट मौंगानुई में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 में पिंडली में चोट लग गयी थी जिससे वह न्यूजीलैंड के शेष दौरे से बाहर हो गए। पहला वनडे 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा जबकि पहला टेस्ट 21 फरवरी से वेलिंगटन में होगा। बीसीसीआई ने पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर टेस्ट टीम की घोषणा की।

बीसीसीआई ने कहा कि रोहित को रविवार को खेले गए पांचवें टी-20 के दौरान पिंडली में चोट लगी थी। हैमिल्टन में सोमवार को उनकी एमआरआई की गई। वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका इलाज बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चलेगा। उनकी जगह वनडे में मयंक को शामिल किया गया है।

भारतीय टेस्ट टीम में ओपनर के तौर पर अपनी जगह पुख्ता कर चुके मयंक ने अब तक वनडे नहीं खेला है। वह 9 टेस्ट में 67.07 के औसत से 872 रन बना चुके हैं। मयंक ने टेस्ट में दो दोहरे शतक भी लगाए हैं। मयंक एकदिवसीय टीम में रोहित की जगह लोकेश राहुल और पृथ्वी के साथ तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे।

मयंक को रोहित की जगह वनडे टीम में रखा गया है लेकिन वह एकादश में जगह बना पाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि पृथ्वी का लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग के लिए दावा मजबूत रहेगा। पृथ्वी को चोटिल ओपनर शिखर धवन की जगह पहले ही वनडे टीम में शामिल किया जा चुका था। पृथ्वी ने भारत ए के साथ खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एकदिवसीय अभ्यास मैच में 100 गेंदों में 150 रन बनाये थे।

हाल में डोपिंग प्रतिबंध से बाहर निकलने के बाद पृथ्वी को भारत ए टीम में शामिल किया गया था। पृथ्वी की एक साल बाद टेस्ट में वापसी हुई है। पृथ्वी ने नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में शतक लगाया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। वह अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। इसके बाद पृथ्वी पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण आठ महीने का प्रतिबंध भी लगा।

पृथ्वी ने नवंबर 2019 से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक भी लगाया था। पृथ्वी ने अब तक दो टेस्ट में 118.50 के औसत से 237 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

शुभमन टेस्ट टीम में शामिल हैं लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है। उन्होंने अब तक दो वनडे खेले हैं, जिनमें आठ के औसत से सिर्फ 16 रन बनाए हैं। गिल ने हाल में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट में नाबाद दोहरा शतक लगाकर मैच ड्रा कराया था जबकि मयंक दोनों पारियों में खाता नहीं खोल सके थे। टेस्ट टीम में रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल और पृथ्वी के साथ शुभमन तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। उन्होंने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ गैर आधिकारिक टेस्ट में 83 और नाबाद 204 रन की पारियां खेलकर सीनियर टीम में जगह पक्की की।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैन ऑफ द सीरीज रहे लोकेश राहुल के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना निराशाजनक रहा। उन्होंने टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाए थे।

टेस्ट टीम में चोटिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा शामिल हैं और बीसीसीआई के अनुसार उनका चयन फिटनेस पास करने पर निर्भर करेगा। टेस्ट टीम में दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। 27 वर्षीय सैनी ने भारत के लिए अब तक तीन वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं और क्रमशः पांच और 13 विकेट लिए हैं।

टेस्ट टीम:

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा (अगर फिट होते हैं तो )

वनडे टीम:

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।