Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mayawati letest attack on bjp Assembly elections - विस चुनाव में भाजपा के अहंकार को तोड़कर जनता ने दिया बेहतर करने का संकेत :मायावती - Sabguru News
होम Headlines विस चुनाव में भाजपा के अहंकार को तोड़कर जनता ने दिया बेहतर करने का संकेत :मायावती

विस चुनाव में भाजपा के अहंकार को तोड़कर जनता ने दिया बेहतर करने का संकेत :मायावती

0
विस चुनाव में भाजपा के अहंकार को तोड़कर जनता ने दिया बेहतर करने का संकेत :मायावती
Mayawati letest attack on bjp Assembly elections
Mayawati letest attack on bjp Assembly elections
Mayawati letest attack on bjp Assembly elections

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी(बसपा)अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर निशाना साधते हुये कहा कि नये साल से ठीक पहले पाँच राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों में जनता ने भाजपा के अहंकार को तोड़कर देशहित में बहुत कुछ बेहतर करने का संकेत दे दिया है।

मायावती ने नववर्ष की पूर्व सध्या पर सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के अहंकार को तोड़ा है। देश हित में स्पष्ठ संकेत दे दिया है कि वे वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हुई गलती को नहीं दोहरायेंगे।

उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ अपने जान की परवाह किये बिना कर्तव्यों को निभाने में दिन-रात व्यस्त रहने वाले सभी वीर सैनिकों, पुलिस के जवानों, ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों, छोटे तथा मझोले व्यापारियों एवं अन्य सभी मेहनतकश लोगों को नये साल 2019 की हार्दिक बधाई दी।

मायावती ने कहा कि लोकसभा का अति-महत्त्वपूर्ण आमचुनाव भी अब बिल्कुल सर पर होने के कारण नया वर्ष 2019 इन सभी शोषित-पीड़ित व उपेक्षित तबकों के उज्जवल भविष्य के लिये बहुत ही ज़्यादा ख़ास महत्व रखता है। इस चुनाव में जनता अगले पाँच वर्षों के लिये अपनी तकदीर अपने हाथ से लिखने व संवारने के संकल्प को फलीभूत होता हुआ देख सकते हैं। अगले करीब तीन महीनों में ही लोकसभा आमचुनाव का कार्यक्रम विधिवत घोषित हो जायेगा। देश व खासकर उत्तर प्रदेश की लगभग 25 करोड़ जनता पर निर्भर करता है कि पूरे पाँच वर्षों के कार्यकाल के लिये किसे चुनते है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री नेे कहा कि गत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने वादाखिलाफी करने के साथ-साथ ’अच्छे दिन’ के सपने दिखाकर ’नोटबन्दी’ तथा जी.एस.टी. को लागू कर दिया। भाजपा सरकार ने इन चीजों को अपरिपक्व तरीके से लागू करके लोगों को बुरे दिन देखने को मजबूर कर दिया। भाजपा की संकीर्ण जातिवादी, साम्प्रदायिक, विद्वेषपूर्ण, पक्षपाती तथा गरीब व किसान विरोधी सरकार को जनता सबक सिखायेगी।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा स्थापित जंगलराज के दौरान आमजनता ही नहीं बल्कि अब तो कानून के रखवालों को भी जान के लाले पड़ने लगे हैं। हाल ही में बुलन्दशहर तथा गाजीपुर ज़िले में पुलिसकर्मी की हुई मौत इसका खास उदाहरण है। इसके लिये कोई पेशेवर अपराधी तथा माफिया आदि नहीं बल्कि भाजपा के सफेदपोश लोग ज्यादा जिम्मेदार हैं। लोगों को हर प्रकार की अराजकता के लिये उकसाते रहते हैं।

उन्होने कहा कि वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश समेत भाजपा शासित राज्यों मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में भी जातिगत एवं राजनीतिक द्वेष की भावना के तहत की गई कार्रवाईयों में निर्दोंष लोगों को फँसाया गया है। कांग्रेस की नई सरकार को उनके ऊपर चल रहे मामलों को वापस लेकर उन्हें खत्म करना चाहिये। खासकर दलित एवं आदिवासी समाज का जनहित से जुड़ा ऐसा अहम मुद्दा है जिसपर यदि काँग्रेस की इन बनी नई सरकारों ने अविलम्ब उचित कार्रवाई नहीं शुरू नही की तो फिर बसपा वहाँ को कांग्रेसी सरकारों को बाहर से समर्थन देने के मामले में पुनर्विचार करना पड़ सकता है।