लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फिर कहा है कि उनकी पार्टी कांग्रेस से तालमेल कर किसी भी राज्य में चुनाव नहीं लड़ेगी।
यहां मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिये सभी राज्यों के बसपा प्रमुखों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में कांग्रेस से चुनावी तालमेल या समझौता नहीं करेंगे। मायावती ने बैठक में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा ने उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश में भी आपसी समझ और सूझबूझ से गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा का गठबंधन पूरी नेकनीयती से काम कर रहा है और तीनों राज्यों में इसे बेहतर गठबंधन के तौर पर माना जा रहा है।
बसपा अध्यक्ष ने पार्टीजनों को संबोधित करते हुये कहा कि सपा के साथ हुआ गठबंधन सामाजिक बदलाव की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही देशहित में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनावों में हराने की क्षमता भी रखता है। मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अधूरे कारवां को मंजिल तक पहुंचाने के लिये पार्टी से जुड़े सभी लोगों को जमीनी स्तर पर काम करना होगा और बसपा को कार्यकर्ता आधारित बनाना होगा। उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि वे थोड़े समय के लाभ के लिये ऐसा कोई कदम न उठायें जो पार्टी के हित में न हो।
गौरतलब है कि 12 जनवरी को लखनऊ में सपा के साथ गठबंधन का एलान करते समय मायावती ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाते हुये उसे गठबंधन का हिस्सा बनाने से इनकार कर दिया था। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह बसपा को खत्म करने की कोशिश कर रही है।