अजमेर। अजमेर मास्टर्स स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को सीनियर लीग क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दो मैच खेले गए जिसमें पहला मैच मेयो मास्टर्स बनाम दाता-11 और दूसरा विनर्स क्लब बनाम ग्लोबल सोसायटी जयपुर के बीच चन्द्रवरदायी खेल मैदान पर खेला गया।
पहले मैच में दाता-11 ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 169 रन बनाए। दाता-11 के सत्येन्द्र ने 57 रन और बृजेश ने 34 रनों का योगदान दिया। मेयो मास्टर्स के अरविन्द ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में टीम मेयो मास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन ही बनाकर जीत दर्ज की। टीम मेयो मास्टर्स के अरविन्द ने 44 रन का योगदान दिया। दाता-11 के सर्वेश ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। टीम मेयो मास्टर्स के अरविन्द मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरे मैच में ग्लोबल सोसायटी जयपुर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 157 रन बनाए। ग्लोबल सोसायटी के अनिल परमार ने 46 रन और प्रमोद ने 34 रनों का योगदान दिया। असलम ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में टीम विनर्स क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन ही ढेर हो गई। टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पडा। अरूण ने 70 रन का योगदान दिया। ग्लोबल सोसायटी के डीपी सिंह ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके। टीम ग्लोबल सोसायटी के अनिल परमार मैन ऑफ द मैच रहे।