Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महापौर ब्रजलता हाड़ा ने लॉन्च किया अजमेर सिटीजन एप - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer महापौर ब्रजलता हाड़ा ने लॉन्च किया अजमेर सिटीजन एप

महापौर ब्रजलता हाड़ा ने लॉन्च किया अजमेर सिटीजन एप

0
महापौर ब्रजलता हाड़ा ने लॉन्च किया अजमेर सिटीजन एप

अजमेर। नगर निगम अजमेर के गांधी भवन स्थित सभागार में महापौर ब्रजलता हाड़ा, नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव, उपमहापौर नीरज जैन, उपायुक्त तारामती वैष्णव एवं सीता वर्मा ने निगम पार्षदों की मौजूदगी में अजमेर सिटीजन एप को लॉन्च किया गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महापौर ब्रजलाता हाड़ा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की निगरानी एवं निगम द्वारा संचालित सिटी बसों के सुचारू रूप से परिवहन के लिए व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम डवलप किया गया है।

निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि इस एप के माध्यम से निगम के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी और आमजन को बेहतर सर्विस दे पाएंगे। बाहर से आने वाले ट्यूरिस्ट के लिए भी यह एप मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि ई गवर्नेंस सुविधाओं को बढ़ाते हुए एप में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रमुख रूप से स्वच्छता एप का लिंक, नगर निगम फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम लिंग, ट्यूरिस्ट प्लेस, पार्क, टॉयलेट्स, इन्द्रा रसोई, कम्यूनिटी हॉल, आश्रय स्थल, पार्किंग आदि की गूगल मेप पर लोकेशन पता चलेगी। डॉ. यादव ने कहा कि भविष्य में जो भी सुझाव आएंगे उनके आधार पर इसे और बेहतर बनाया जा सकेगा।

एप लॉन्चिंग समारोह के दौरान निगम पार्षदों को पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से अजमेर स्मार्ट सिटी के एसीपी हरीश चावला द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस एप को मैसर्स वास्प इन्फोटेक कोलकाता द्वारा डवलप करवाया गया है।

प्ले स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड

अजमेर सिटीजन एप को एन्ड्राइड फोन के माध्यम से प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउन लोड किया जा सकता है। एप्लीकेशन डाउन लोड होने के बाद आपको फोन नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्टर्ड करने के साथ ही आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद वेरीफिकेशन करने के साथ यह एप्लीकेशन लॉग-इन हो जाएगी।

मिलेगी लाइव लोकेशन

मोबाइल सिटीजन एप एप्लीकेशन में नगर निगम के सभी 80 वार्डों को जोड़ा गया है। यदि आपको अपने वार्ड में सुबह आने वाले ऑटो ट्रिपर की लाइव लोकेशन का पता करना है तो एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद वार्ड का चयन करना होगा। वार्ड चयन करते ही वार्ड में ऑटो ट्रिपर की लोकेशन पता चल जाएगी। इसी प्रकार सिटी बसों की लाइव लोकेशन की जानकारी भी प्राप्त की सकती है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम में डोर–टू–डोर कचरा संग्रहण वाहनों की निगरानी एवं निगम द्वारा संचालित बसों के सुचारू रूप से परिवहन के उद्देश्य से ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं। नगर निगम के 120 ऑटो ट्रिपर एवं 14 इन्टरसिटी बसों में जीपीएस सिस्टम इंस्टाल किया गया है।

इनकी निगरानी के लिए मोबाईल–एप जीआईएस (ज्योग्राफीकल इन्फोर्मेशन सिस्टम) भी वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। सिस्टम को ऑपरेटिंग करने के लिए वेबसइट तैयार की गई है एवं सभी विभिन्न प्रकार के एमआईएस (मैनेजमेन्ट इन्फोर्मेशन सिस्टम) रिपोर्ट तैयार की गई है।

ये हैं प्रमुख सुविधाएं

कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर अजमेर सिटीजन एप तैयार किया गया हैं। इस एप में अजमेर शहरवासियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं होंगी।

1.डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की जीआईएस लोकेशन प्राप्त कर आमजन को अपने वार्ड की गाडी का अनुमानित समय पता चलेगा। वार्ड में वाहन आ रहा है अथवा नहीं इसकी जानकारी मिल सकेगी।

2. दर्ज कर सकते हैं शिकायत : इस एप्लीकेशन में विभिन्न प्रकार की शिकायतें दर्ज करवायी जा सकती हैं। वार्ड में फैले कचरे, मृत जानवर, कचरा पात्र साफ नहीं हुआ, ऑटो ट्रिपर नहीं आने, सफाई नहीं होने, क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान का मलवा सड़क पर पड़ा हुआ है, कचरे में आग लगी हुई है आदि शिकायतें की जा सकेंगी। इसके लिए आपको वार्ड चयन करना होगा। यदि आप अपने वार्ड में हैं तो गूगल मैप के माध्यम से आपका वार्ड एवं सर्किल स्वतः चयन हो जाएगा।

एप के माध्यम से संबंधित शिकायत की फोटो अपलोड करनी होगी। यदि आप शिकायत के विवरण का उल्लेख करना चाहते हो कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद शिकायत सबमिट की जा सकती है। उक्त शिकायत एप के द्वारा वार्ड जमादार के पास पहुंच जाएगी। जमादार को 24 घंटे के भीतर शिकायत का समाधान करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उक्त शिकायत स्वास्थ्य निरीक्षक के पास पहुंच जाएगी।

3 बस फाइण्डर मॉड्युल : इस मॉड्युल के तहत सिटी ट्रांसर्पोट सर्विस नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त ट्रांसपोर्ट बसें शहर के सात रूटों पर 14 सिटी बसें संचालित है। इन बसों की संचालन की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। बस स्टोप पर बसों के पहुंचने का अनुमानित समय पता चल सकेगा।

ये हैं सिटी बसों के सात रूट

बडलिया से माकडवाली, अजमेर से किशनगढ, दौराई से फॉयसागर, नौसर से हटूण्डी, अजमेर से पुष्कर, नारेली मन्दिर से हटुण्डी एवं जनाना से दौराई रूट की सिटी बसों की लाइव लोकेशन मिल सकेगी। इन सभी रूटों पर लगभग 2 बसें लगाई गई है एवं हर रूट पर लगभग 20 बस स्टाप बनाए गए हैं।

प्रत्येक बस स्टाप पर कोशिश की जा रही है कि एक एलईडी स्क्रीन लगाकर यह मालूम किया जा सके कि कौनसी बस कितने बजे पहुंचेगी ताकि आमजनों को यह जानकारी मिल सके। इस सुविधा द्वारा आजमनों को सिटी बस के समयानुसार आसानी से परिवहन होगा एवं समय तथा धन की भी बचत होगी और सिटी बसों का उपयोग अधिकतम होगा।