नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23वें प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रविवार को स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत ने टूर्नामेंट में सात स्वर्ण और दो रजत सहित कुल नौ पदक जीते और उसे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया।
दो महीने पहले इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली 36 वर्षीय मैरीकॉम ने अक्टूबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारी मजबूत करते हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की फ्रैंक्स एप्रिल को 5-0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता।
मैरीकॉम ने ओलम्पिक क्वालीफिकेशन के लिए अपने मौके को बढ़ाने की योजना के अंतर्गत मई में थाईलैंड में हुई एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था। अपनी जीत के बाद मैरीकॉम ने कहा कि अपने और देश के लिए एक और स्वर्ण पदक। इस जीत का मतलब है कि आप आगे बढ़ने और जीतने के लिए तैयार हैं। मैं इसके लिए अपने कोचों और सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद करती हूं।
मैरीकॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जो सात से 21 सितंबर तक खेली जाएगी। मैरीकॉम ने पिछले साल दिल्ली में छठा विश्व खिताब जीता था।
लीजेंड मैरीकॉम के अलावा सिमरनजीत कौर, जमुना बोरो, मोनिका, अंकुश दहिया, नीरज स्वामी और अनंत प्रल्हाद चोपड़े ने स्वर्ण पदक हासिल किये। महिला मुक्केबाजों ने सभी चार स्वर्ण जीते जबकि पुरुष मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण और दो रजत जीते। टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाजों को 500-500 डॉलर और रजत विजेता को 300-300 डॉलर मिले। भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए 5000 डॉलर मिले।
सिमरनजीत (60) ने इंडोनेशिया की हसाना हुस्वातुन को 5-0 से पराजित किया। 54 किग्रा में असम की युवा मुक्केबाज जमुना ने इटली को गियुलिया लमाग्ना को 5-0 से हराया। 48 किग्रा में मोनिका ने इंडोनेशिया की एन्डॉन्ग को 5-0 से पराजित किया।
पुरुषों में अंकुश दहिया (64), नीरज स्वामी (49) और अनंत प्रल्हाद चोपड़े (52) ने अपने वजन वर्गों में स्वर्ण जीते जबकि गौरव बिधूड़ी को 56 किग्रा वर्ग में इंडोनेशिया के मंदागजे जिल से 2-3 से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा। दिनेश डागर भी फाइनल में हारकर रजत पदक पर रूक गए।