आपको पढ़कर हैरानी तो हो रही होगी लेकिन यह सच है कि एक बकरी की मौत से कंपनी और सरकार को बड़ा नुकसान हुआ है। कोयला उत्पादन करने वाली महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को 2.68 करोड़ रुपये और सरकार को 46 लाख का नुकसान हुआ है।
यह मामला ओडिशा का है। एमसीएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक एक कोयला परिवहन टिपर (डंपर) की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई थी। बकरी की मौत के लिए स्थानीय निवासियों ने 60 हजार रुपये के मुआवजे की मांग कर दी। इस बकरी की मौत से नाराज ग्रामीणों ने इतना बड़ा आंदोलन छेड़ दिया कि एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तालचेर कोयला क्षेत्र में सोमवार की सुबह 11 बजे से कोयला परिवहन के काम को रोक दिया। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर काम फिर से शुरू हो सका। रुके काम की वजह से एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ। यही नहीं सरकार को भी 46 लाख रुपये का नुकसान हुआ। नुकसान की कुल राशि 3 करोड़ के पार चली गई।