नई दिल्ली : प्रसिद्ध मसाला कंपनी MDH मसाला के मालिक धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों ने कहा कि गुलाटी (97) का माता चनन देवी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
रिपोर्टों के अनुसार, वह कोविद के इलाज के बाद से चल रहा था और गुरुवार सुबह एक हृदय में तकलीफ हुई। “स्पाइस किंग” के नाम से लोकप्रिय गुलाटी को 2019 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। 27 मार्च 1923 को सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में जन्मे, गुलाटी विभाजन के बाद भारत आ गए थे और दिल्ली में अपना व्यवसाय स्थापित किया था।
MDH मसाला के मालिक धर्मपाल गुलाटी से जुडी ख़ास बातें
आमतौर पर हर बड़ा ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने किसी न किसी को ब्रांड एम्बेसेटेर बनता है लेकिन मात्र ऐसे बिज़नेस मेन थे जिन्होंने ने खुद ही अपने प्रोडक्ट को प्रमोट किया वह खुद ही ब्रांड एम्बेसेटेर बने और उन्हें सालों से लगातार एक जैसे ही छवि में देख उनपर कई जोक्स भी बने।