अजमेर। राजस्थान में अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में आज छात्रों ने बिजली कटौती में भी जनरेटर नहीं चलाये जाने से खफा होकर हंगामा किया। मदसविश्वविद्यालय क्षेत्र में आज सुबह सात से एक बजे तक की बिजली कटौती थी।
विश्वविद्यालय परिसर में पर्याप्त जनरेटर की व्यवस्था होने के बावजूद हजारों छात्रों से फीस लेने वाले प्रबंधन ने जनरेटर नहीं चलाए। इसी से खफा होकर छात्र नेता पूर्व अध्यक्ष लोकेश गोदारा और मोहित जैन के नेतृत्व में सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार के कक्ष में पहुंचकर हंगामा करने लगे और चीफ प्रोक्टर प्रो. अरविंद पारीख को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा।
बाद में डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील टेलर के साथ बातचीत में बुधवार तक व्यवस्था सुधारने के आश्वासन के बाद छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। छात्र नेता पूर्व अध्यक्ष मोहित जैन का कहना रहा कि विश्वविद्यालय में संसाधन पूरे है, भीषण गर्मी के बावजूद जनरेटर नहीं चलाना, घोर लापरवाही और अव्यवस्था का प्रतीक है। छात्रों के हित में आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।