अजमेर। राजस्थान में अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती (MDSU) विश्वविद्यालय घूसकांड प्रकरण में गिरफ्तार कुचामन सिटी के निजी महाविद्यालय संचालक राजेंद्र चौधरी को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजेन्द्र की रिमांड अवधि पूरी होने पर भ्रष्टाचार मामलों की विशेष अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी को चौबीस सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
मामले की अभियोजन अधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि आरोपी राजेंद्र चौधरी की ओर से अदालत में जमानत याचिका पेश की गई है जिस पर 21 सितंबर को सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि एमडीएस विश्वविद्यालय के इस बहुचर्चित घूसकांड में दर्ज प्राथमिकी में दस लोग नामजद है जिनमें से अब तक निलंबित कुलपति प्रो. आरपी सिंह, मुख्य दलाल रणजीत चौधरी, दो लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेकर आने वाले महिपाल चौधरी के अलावा राजेंद्र चौधरी की गिरफ्तारी के बाद अब ये चारों आरोपी जेल में है।