अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर में प्रबंधन के प्रोफेसर डॉ सतीश अग्रवाल को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि बताया कि प्रोफेसर ने छात्रा से रिश्वत की यह राशि तीन लाख रुपए की छात्रवृति स्वीकृत करने के एवज में ली थी। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर ने पहले डेढ़ लाख रुपए, उसके बाद एक लाख रुपए मांगे लेकिन अंत में 75 हजार रुपए पर सहमति बनी।
उन्होंने बताया कि प्रोफेसर ने छात्रा से 25 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे और आज छात्र की शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो ने ट्रेप कर डॉ अग्रवाल को 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। परिवादी छात्रा के भविष्य के मद्देनजर उसका नाम उजागर नहीं किया गया है।
छात्रा नागौर की रहने वाली है जो कि प्रोेफेसर के अधीन पीएचडी कर रही थी। छात्रा को मिलने वाली फैलोशिप रोक ली गई थी। इसे जारी करने की एवज में घूस की मांग की गई थी। आरोपी प्रोफेसर के घर की तलाशी केे लिए भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।