Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एमडीएस यूनिवर्सिटी विकसित करेगी संविधान पार्क - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer एमडीएस यूनिवर्सिटी विकसित करेगी संविधान पार्क

एमडीएस यूनिवर्सिटी विकसित करेगी संविधान पार्क

0
एमडीएस यूनिवर्सिटी विकसित करेगी संविधान पार्क

अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की पुष्कर बाईपास रोड स्थित भूमि पर संविधान पार्क विकसित किया जाएगा।

कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ एक बैठक कर हाल ही में राजभवन में कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में हुई कुलपतियों की समन्वय समिति की बैठक लिए गए निर्णयों के अनुरूप उन्हें विश्वविद्यालय में शीघ्रता से लागू करने के निर्देश प्रदान किए।।

उन्होंने बताया कि पुष्कर बाईपास रोड संस्कृति स्कूल के पास स्थित विश्वविद्यालय की भूमि पर संविधान पार्क विकसित किया जाएगा। इस पार्क में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी। पार्क में महाविद्यालयों व स्कूलों के विद्याथी निशुल्क प्रवेश पा सकेंगे। यह पार्क छात्रों व आमजन को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का बौद्ध कराने में अहम भूमिका अदा करेगा। पार्क को विकसित करने के लिए प्रोफेसर अरविंद पारीक को संयोजक बनाया गया है।

विश्वविद्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग को विश्वविद्यालय के छात्रावासों सहित सभी विभागों में रखी पानी की टंकियों की नियमित सफाई करवाए जाने, पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था तथा परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

कुलपति ने कहा की परीक्षा परिणाम समय पर जारी हों, इस हेतु एक बार में घोषित प्रायोगिक व सैद्धांतिक परीक्षा सारणी में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन केंद्रीकृत पद्दति से किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्रोफ़ेसर मोनिका भटनागर को जिम्मवारी दी गई।

कुलाधिपति के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव नरवर में युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, ग्रामीणों की जलापूर्ति हेतु तालाब निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की जिम्मेदारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर प्रवीण माथुर व प्रोफेसर सुभाष चंद्र को सौंपी गई है! विश्वविद्यालय में नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन प्लांट भी लगाया जाएगा तथा पारंपरिक ऊर्जा संवर्धन के उपाय भी किए जाएंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव संजय माथुर, प्रोफेसर आशीष भटनागर, लक्ष्मी ठाकुर, प्रोफेसर भारती जैन, रितु माथुर, शिवदयाल सिंह, शिवप्रसाद, मनोज कुमार,सुब्रोतो दत्ता, रीटा मेहरा, नगेंद्र सिंह, नीरज भार्गव, डॉ आशीष पारीक, डॉ दीपिका उपाध्याय, डॉ विभा शर्मा, डॉक्टर डोली दलेला, डॉ दिग्विजय सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।