नई दिल्ली। पूर्व विदेश राज्य मंत्री माेबशर जावेद अकबर ने पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के अपने मुकदमे के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में बयान दर्ज कराया।
रमानी ने अकबर के खिलाफ करीब 20 वर्ष पहले यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अकबर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल की अदालत में पेश हुए और कहा कि रमानी ने जानबूझकर, इरादतन और दुर्भावना से मेरे खिलाफ मानहानि करने वाले आरोप लगाए हैं।
उन्हाेंने कहा कि एक एजेंडे को पूरा करने के लिए इरादतन उनके विरुद्ध एक झूठी शिकायत प्रसारित की गई। उन्होंने कहा कि रमानी ने न केवल सामाजिक क्षेत्र में उनकी प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचायी बल्कि उनके ऐसा करने से समुदाय, मित्रों, परिवार और सहयोगियों के बीच उनकी छवि को अपूरणीय क्षति पहुंची है। इससे उन्हें काफी पीड़ा हुई है।
अकबर ने अपनी मानहानि संबंधी शिकायत में रमानी के विरुद्ध धारा 499 (मानहानि) और भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत नोटिस जारी करने की भी मांग की। गौरतलब है कि प्रिया रमानी, गजाला वहाब, शुमा राहा, अंजू भारती, शुतापा पॉल और कुछ अन्य महिलाओं ने अकबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।