नई दिल्ली। महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान ‘मी टू’ के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक विशेष ई मेल पता ‘एनसीडब्ल्यूडाटमीटूएटजीमेलडाटकॉम’ जारी किया है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि ‘मी टू’ अभियान के तहत शिकायत करने वाली महिलाएं अपने मामले महिला आयोग के ई मेल पर भी दर्ज करा सकती हैं। उन्होेंने ट्वीट करके कहा है कि कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न से प्रभावित महिलाएं अगर चाहे तो महिला आयोग के ई मेल पर भी शिकायत कर सकती हैं।
आयोग ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कार्य स्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को आयेाग गंभीरता से लेता है और ऐसे मामलों के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाता है। आयोग कार्य स्थलों पर सभी महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा के लिये प्रतिबद्ध है।
पिछले कुछ दिनों के दौरान कार्य स्थलों पर महिला यौन उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायत मिलने पर आयोग ने एक विशेष ‘ई-मेल’ बनाया है। इस पर कोई भी महिला कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की औपचारिक रूप से शिकायत कर सकती है। आयोग ऐसी शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई करेगा और पीड़ितों की मदद करेगा।