मुंबई। लेखिका-टीवी सीरियल निर्माता ने एक माह पहले फिल्म अभिनेता आलोकनाथ के खिलाफ लगभग दो दशक पहले किए गए बलात्कार की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने मीटू के तहत आलोकनाथ पर पहले आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि 19 वर्ष पहले आलोकनाथ ने उसे नशीला पदार्थ दिया और उसके बाद बलात्कार किया था। उस समय दोनों एक टीवी शो के लिए काम कर रहे थे। पीड़िता ने पहले मीटू के तहत आलोकनाथ का नाम लेने के बजाय हिंदी शब्द ‘संस्कारी’ का उपयोग किया था।
पीड़िता के अलावा अभिनेत्री संध्या मृदुल और दीपिका अमीन ने भी आलोकनाथ पर यौन शोषण करने के आरोप लगाये थे।
बासठ वर्षीय आलोकनाथ ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। शिकायतकर्ता के खिलाफ आलोकनाथ ने उनकी छवि खराब करने के मामले में 15 अक्टूबर को मानहानि का दावा किया था।