नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक साजिद खान और बाॅलीवुड के शोमैन सुभाष घई भी कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ दुनिया भर में जारी मी टू आंदोलन की चपेट में आ गए जिसके बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साजिद की फिल्म ‘हाउसफुल-4’ में काम करने से इन्कार कर दिया।
साजिद पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने साजिद खान पर एक साक्षात्कार के दौरान उत्पीड़न के आरोप लगाए। इसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और एक अन्य अभिनेत्री ने भी साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए।
सुभाष घई पर एक अज्ञात महिला ने उसके पेय पदार्थ में कुछ मिलाने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक फिल्म में घई के साथ काम कर रही थी, तभी यह घटना घटी। उसने कहा कि वह उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर घर छोड़ने के बहाने एक होटल में ले गए जहां उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ। महिला के ट्वीट को लेखिका महिमा कुकरेजा ने साझा किया है।
इटली से हाल ही में स्वदेश लौटे अक्षय ने हाउसफुल-4 की शूटिंग रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि मैंने हाउसफुल-4 के निर्माताओं से मामले की जांच होने तक फिल्म की शूटिंग रद्द करने का आग्रह किया है। यह ऐसा मामला है जिस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वह किसी भी अपराधी के साथ काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए।
बाद में साजिद ने खुद हाउसफुल-4 के निर्देशक के पद से हटने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लगे आरोपों और मेरे परिवार, हाउसफुल 4 निर्माताओं और कलाकारों पर बनाए जा रहे दबावों के मद्देनजर मैं नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस फिल्म के निर्देशक के पद से तब तक के लिए हटने की घोषणा करता हूं जब तक कि मैं खुद को दोषमुक्त न साबित कर दूं। मैं मीडिया के अपने दोस्तों से अनुरोध करता हूं कि वह सच साबित होने तक कोई फैसला नहीं सुनाएं।