मुंबई। फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर और तीन अन्य लोगों के खिलाफ बुधवार रात ओशीवरा पुलिस स्टेशन में 10 वर्ष पहले हुए यौन उत्पीड़न के मामले की शिकायत दर्ज कराई।
तनुश्री अपने वकील नितिन सत्पुते के साथ बीती रात ओशिवरा थाना पहुंची। इस दौरान मीडिया से बचने के लिए वह काला बुर्का पहनकर आईं थीं। उनके वकील ने 40 पृष्ठ की शिकायत पुलिस को सौंपी, जिसमें नाना के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म निर्माता सामी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि 10 साल पहले फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर शूटिंग के दौरान कथित यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में तनुश्री से पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद ओशिवरा थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसी बीच, महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी नाना को इस मामले में 10 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। तनुश्री दत्ता ने अपनी शिकायत में 2008 में पुलिस को दी गई शिकायत का भी जिक्र किया गया है।