न्यूयॉर्क। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने जिहाद को लेकर पाकिस्तान को आईना दिखाया।
इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि यदि दुनिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय हस्तक्षेप नहीं किया तो दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच युद्ध हो सकता है और परमाणु हमले की नौबत आ सकती है। इसके दुष्परिणाम पूरी दुनिया को भगतने पड़ेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा कि लेकिन किसी को ऐसा नहीं लगता कि जीवन परमाणु युद्ध, जिहाद, आतंकवाद को बढ़ावा देने, युद्ध भड़काने, झूठ, छल और वैश्विक मंच का दुरुपयोग करने के लिए है। खान ने अपने संबोधन में इस्लाम शब्द (70 बार), आतंकवाद (23 बार) और कश्मीर शब्द (21 बार) इस्तेमाल किया।
इससे कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिवेशन को संबोधित किया था लेकिन उन्होंने पाकिस्तान का एक बार भी जिक्र नहीं किया जबकि इमरान खान ने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करते हुए भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए।
भारतीयों ने संयुक्त राष्ट्र में मोदी के भाषण की प्रशंसा की
प्रधानमंत्री मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण की वहां मौजूद भारतीयों ने जमकर प्रशंसा की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद बाहर का माहौल ऐसा है। उन्होंने इसके साथ ही भारी संख्या में वहां खड़े भारतीय की तस्वीरें भी पोस्ट की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने के बाद बधाईयां देते और तस्वीरों की मांग करते हुए लोग। उन्होंने कहा कि जो लोग संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का गवाह बने उन्होंने मोदी को बधाईयां दी।