Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजगढ़ धाम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजगढ़ धाम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब

राजगढ़ धाम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब

0
राजगढ़ धाम पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब


अजमेर। अजमेर के समीपवर्ती राजगढ स्थित श्री मसानिया भैरव धाम पर रविवारीय मेले के दौरान मुख्य उपासक चंपालाल महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से चंडक आई हॉस्पिटल अजमेर के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत चंडक, डॉक्टर मीनू जाजू व उनकी टीम द्वारा नेत्र की कई बीमारियों का परीक्षण कर इलाज किया गया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश ट्रेन ने बताया कि श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल अजमेर की शल्य चिकित्सा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया गया जिसमें उपाधीक्षक व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लक्ष्मीकांत पारीक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके शर्मा, पीसीएमओ व मेडिसीन विशेषज्ञ डॉक्टर हेमेंद्र भक्तानी, मेडिसीन विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल माथुर, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रोहिताश मेहरा ने भी सेवाएं देकर हजारों श्रद्धालुओं व रोगियों का परीक्षण कर उन्हें चिकित्सा प्रदान की एवं निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।

शिविर आयोजन में आयुर्वेद चिकित्सालय राजगढ़ की फिजीशियन डॉ पूजा मेघवंशी व फिजीशियन डॉ प्रियंका ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। यूनानी चिकित्सक डॉक्टर अनीश अहमद तथा नेचुरलथेरेपीस्ट योगाचार्य डॉक्टर शांति सिंह भी चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया।

शिविर में कुल 1375 रोगी लाभान्वित हुए जिसमें से 70 को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया और 110 को चश्मे वितरित किए गए। शिविर में श्रद्धालुओं ने परामर्श, चिकित्सा, ऑपरेशन लाभ पाया। शिविर में जिन पंजीकृत रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया उनका निशुल्क ऑपरेशन चंडक आई हॉस्पिटल आगरा गेट अजमेर में किया जाएगा। शिविर में रोगियों को जांच लेंस प्रत्यारोपण दवाइयां ऑपरेशन आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई।

चिकित्सा शिविर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेंद्र सिंह रलावता, नसीराबाद पूर्व विधायक विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व उपखंड अधिकारी सुरेश चावला, तहसीलदार नसीराबाद बुद्धि प्रकाश मीणा, कैलाश विश्नोई थानाधिकारी नसीराबाद सदर, पूर्व सभापति नगर पालिका अजमेर सुरेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे।

नशा मुक्ति तथा बेटी बचाने व पढ़ाने का संकल्प

रविवारी मेले में धाम पर पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में धाम पर चल रहे नशा मुक्ति अभियान में चंपालाल महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद से सभी प्रकार के नशे को अपने जीवन में दोबारा नहीं करने का संकल्प लिया।

नवनिर्वाचित सरपंच एवं वार्ड पंचों ने लगाई धोक

रविवारीय मेले में मसानिया भैरव धाम पर राजगढ़ ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच पूजा रेगर, उपसरपंच सुरेंद्र गुर्जर, वार्ड पंच बलराम गुर्जर, पूर्व सरपंच रामदेव सिंह रावत, नारायण गुर्जर प्रकाश रावत कुलदीप मेघराज आदि ने धाम पर पहुंचकर महाराज से आशीर्वाद लिया तथा मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की। भैरव भक्त मंडल की ओर से नव निर्वाचित सरपंच व वार्ड पंचों का स्वागत किया गया।