Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेडिकल कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रकरण दर्ज
होम Madhya Pradesh Indore मेडिकल कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रकरण दर्ज

मेडिकल कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रकरण दर्ज

0
मेडिकल कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रकरण दर्ज
मेडिकल कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रकरण दर्ज
मेडिकल कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रकरण दर्ज
मेडिकल कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रकरण दर्ज

इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में अाज पुलिस ने एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या के मामले में कॉलेज के चेयरमैन समेत दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

कॉलेज में अध्ययनरत इस छात्रा ने 10 जून को बेहोशी का ओव्हरडोज इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक छात्रा ने अपने 12 पेज के सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिये चेयरमैन सुरेश भदौरिया और कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

खुड़ैल पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोपाल निवासी एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर स्मृति लहरपुरे इंदौर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत थी। स्मृति ने आत्महत्या करने के पहले लिखे सुसाइड नोट में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ निर्धारित फीस से अधिक फीस वसूलने और इसका विरोध करने पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।

पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि स्मृति अधिक फीस वसूलने के विरोध में कॉलेज के 30 छात्रों का नेतृत्व कर रही थी। इस संबंध में स्मृति ने न्यायालय में कॉलेज के खिलाफ याचिका भी दायर की थी, जिसके बाद से कॉलेज प्रबंधन स्मृति को प्रताड़ित कर रहा था।