Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Medical Minister Kalicharan Saraf inaugurated urban PHC at gujar ki thadi in jaipur-जयपुर में गुर्जर की थड़ी में शहरी पीएचसी का उद्घाटन - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur जयपुर में गुर्जर की थड़ी में शहरी पीएचसी का उद्घाटन

जयपुर में गुर्जर की थड़ी में शहरी पीएचसी का उद्घाटन

0
जयपुर में गुर्जर की थड़ी में शहरी पीएचसी का उद्घाटन
Medical Minister Kalicharan Saraf inaugurated urban PHC at gujar ki thadi in jaipur
Medical Minister Kalicharan Saraf inaugurated urban PHC at gujar ki thadi in jaipur
Medical Minister Kalicharan Saraf inaugurated urban PHC at gujar ki thadi in jaipur

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने शनिवार को गुर्जर की थड़ी में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नवनिर्मित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाकर आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़े की प्रदेश में शुरुआत भी की। सराफ ने बताया कि 75 लाख रुपए की लागत से 600 वर्ग गज भूमि पर बनाया गया यह शहर का 60वां पीएचसी है। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश में कुल 245 में से अब तक 244 शहरी पीएचसी बन चुके है।

उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक लगभग 25 लाख व्यक्तियों को निःशुल्क कैशलेश इनडोर उपचार सेवाओं से लाभान्वित किया जा चुका है। अब तक 1750 करोड़ की राशि के 33 लाख दावे सबमिट किये जा चुके हैं।

बीएसबीवाई में 1401 बीमारियों के पैकेज उपलब्ध करवाकर 500 से अधिक सरकारी तथा 700 से अधिक निजी अस्पतालों में पात्र परिवारों को निःशुल्क इंडोर उपचार से लाभान्वित किया जा रहा है।

समारोह के अध्यक्ष डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने आम आवाम की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के सार्थक प्रयास किए हैं।