SABGURU NEWS | नयी दिल्ली रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली समूह और फ्लैट या घर खरीदारों के बीच शनिवार को उच्चतम न्यायालय के परामर्श कक्ष में बैठक होगी।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने कहा कि आम्रपाली समूह से जुड़े मामले को लेकर घर अथवा फ्लैट खरीदारों और कंपनी के बीच 17 मार्च को बैठक आयोजित की जायेगी।
न्यायालय ने कहा कि सुनवाई के लिए संयुक्त बयान भी दर्ज किया जायेगा। बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जायेगी। पीठ ने इसके बाद मामले की सुनवाई 27 मार्च तक मुल्तवी कर दी।
गौरतलब है कि इस मामले में गत 21 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान आम्रपाली समूह से कहा था कि वह अपने 47 आवासीय टावरों का ब्योरा दे। न्यायालय ने यह भी बताने को कहा था कि उसने फ्लैट खरीदारों से कितनी राशि ली है और कितना निवेश किया है। शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि उसकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि खरीदारों को फ्लैट जल्द मिलें।