अजमेर। 5 मई से 14 मई तक आयोजित होने वाली प्रस्तावित सेना भर्ती रैली की पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि कायड़ स्थित विश्राम स्थली में 5 मई से 14 मई के मध्य सेना भर्ती रैली होना प्रस्तावित है। इसमें अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलो के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। सौंपे गए कार्यों को रैली से पूर्व निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद कुमार सेंगवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, आर्मी रिक्रूरिटिंग ऑफिसर सूबेदार मैजर एजे कोशे, दरगाह कमेटी के सहायक नाजीम डॉ. मौहम्मद आदिल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।