सबगुरु न्यूज-सिरोही,14 मार्च। रामनवमी महोत्सव को लेकर 2 अप्रैल को सिरोही नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर रविवार को बैठक आयोजित की जायेगी।
महोत्सव समिति के सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि आयोजन को लेकर सिरोही नगर को विविध बस्ती के रूप में बांटा गया है। कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को ब्रह्मपुरी,शाह जी की बाड़ी,वेदनाथ कॉलोनी,राधिका कॉलोनी,आदर्श नगर,कृष्णापुरी ठाकुर बावसि मंदिर,महामंदिर पैलेस रोड,उत्तरी मेघवाल वास,भाटकड़ा,रावल समाज छात्रावास में भव्य बैठकों का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को रविवार को रामझरोखा मंदिर में शाम को 6 बजे रामनवमी महोत्सव को लेकर होने वाली विशाल बैठक में अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए कहा गया एवं 2 अप्रैल को निकलने वाली विशाल शोभायात्रा में अपनि-अपनि बस्ती से डीजे एवं झांकी लेकर आने का निर्णय लिया गया एवं बस्ती में आने वाली भजन मंडलियों को भी आने के लिए निवेदन किया गया।
बैठक में आनंद मिश्रा,शंकर लाल माली,सुरेश सगरवसी,शिवलाल सुथार,ताराराम माली,प्रकाश पटेल,नितिन रावल,भरत माली,राजेश त्रिवेदी,वीरेंद्र एम चौहान,लोकेश खंडेलवाल,अमन प्रजापत,पुखराज सुथार, अमृत खत्री,हरिकिशन रावल,सुरेश ओझा,कपिल त्रिवेदी,अजय भट्ट,मधुसूदन त्रिवेदी,मृत्युंजय दवे,हरीश दवे,दीपक रावल, घनश्याम माली,गोपाल माली,कपूर पटेल,महेंद्र खंडेलवाल,ललित प्रजापत,ईश्वर सिंह,ललित सुथार,मनीष प्रजापत,राहुल रावल,महेंद्र प्रजापत,छगन माली,जगदीश माली,समुद्र सिंह,रणछोड़ परिहार,राजेन्द्र माली,कमलेश सोनी,दिनेश सुथार नरेश पटेल,धीरज कुमार,प्रमोद कलावंत,अमृत सुथार,रणछोड़ माली,हिम्मत खंडेलवाल,ओम प्रकाश शर्मा,नारायण लाल माली, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।