जयपुर । राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज यहां पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन पर एक उच्च स्तरीय बैठक की जा रही हैं।
बैठक में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री रुघु शर्मा तथा खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, विधायक जितेन्द्र सिंह एवं जी आर खटाणा भी मौजूद हैं। आंदोलन का हल निकालने के मकसद से बैठक में गुर्जर समाज से आने वाले इन मंत्री एवं विधायकों को बुलाया गया हैं। इससे यह लग रहा है कि राज्य सरकार के हस्तक्षेप से आज गुर्जर आंदोलन का कोई हल निकाला जा सकता हैं।
उल्लेखनीय है कि पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर क्षेत्र में रेल पटरियों पर बैठा हैं, जिससे पांचवें दिन भी दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बाधित हैं। इसके अलावा वहीं राज्य के कई जगहों पर जाम लगा देने से लोग परेशान हो रहे हैं।